हरिद्वार, अप्रैल 20 -- महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने डेंगू की रोकथाम और इलाज को लेकर रविवार को डीजी हेल्थ को पत्र लिखकर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग से बड़े स्तर पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पिछले वर्षों में डेंगू से हुई मौतों का हवाला देते हुए कहा कि डेंगू का प्रकोप हर साल बढ़ता जा रहा है लेकिन सरकारी अस्पतालों में समुचित इलाज, निशुल्क जांच, दवाइयों और बेड की कमी के कारण आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। कहा कि हर वर्ष डेंगू से कई लोगों की मौत हो जाती है। जनता को कई बार समुचित और सस्ता इलाज नहीं मिल पाना मौत का कारण तक बन जाता है। सरकारी अस्पतालों में बेड की कमी, चिकित्सकों की कमी में मरीज को प्राइवेट अस्पताल की तरफ भागना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...