रुद्रपुर, मई 6 -- रुद्रपुर। डेंगू की रोकथाम के लिए जिला चिकित्सालय के सभागार में एक कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में डेंगू के लक्षण एवं उसके उपचार को लेकर जागरूक किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिन्हा ने की। उन्होंने डेंगू के रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिए। मंगलवार को जिला चिकित्सालय सभागार में आयोजित कार्यशाला में प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरके सिन्हा ने डेंगू वार्ड के लिए सभी उपकरण, दवाइयां और ब्लड के आवश्यकतानुसार रोस्टर बनाने के निर्देश दिए। कार्यशाला में पैथोलॉजिस्ट डॉ. दिव्यता, डॉ. अंकुर धवन, संजय रावत, नितेश चौहान, हेम पंत आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...