सीवान, अगस्त 31 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। बरसात के शुरूआत के साथ ही डेंगू संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मच्छर जनित रोगों में डेंगू से बचाव और रोकथाम को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवा, जांच व इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। बताया गया कि जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में अबतक लक्षण वाले कुल 395 लोगों की जांच की जा चुकी है और इनमें दो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। कंफर्मेशन जांच के दौरान एलीजा जांच में महज एक को डेंगू होने की पुष्टि की गयी है। वहीं, दूसरी तरफ स्टेट की रिपोर्ट में बाहर रहने वाले जिले के कुल सात अन्य लोगों को भी डेंगू पॉजिटिव होने की खबर है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, डेंगू रोगियों के लिए मॉडल अस्पताल में 10 बेड, अनुमंडलीय अस्पताल में 5 जबकि रेफरल अस्पत...