बांका, नवम्बर 14 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। पूरे प्रदेश में विगत एक महीने से विधानसभा चुनाव का शोर अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है। जहां एक ओर राजनीतक परिचर्चा खूब सुर्खिया बटोर रहा था। वहीं अब उसकी जगह सूबे में बढ़ते डेंगू मरीज की समस्या ने लेना शुरू कर दिया है। बिहार के कई बाढ़ग्रस्त इलाकों में बढ़ते डेंगू के मरीज ने सरकार के लिए एक नई चुनौती पेश कर दी है। शायद यह आने वाले सरकार के लिए एक अग्निपरीक्षा होने वाली है। हालांकि प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता जरूर बढ़ा दी है। प्रदेश के कई जिलों में डेंगू द्वारा दी गई दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। बहरहाल, बांका जिले के सदर अस्पताल में भी इसके लिए विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं ताकि संभावित मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधा मिल सके। वहीं ...