गोंडा, मई 14 -- तैयारी - अब 36 की जगह 60 यूनिट प्लेटलेट स्टोर कर सकेगा ब्लडबैंक - प्लेटलेट एजीटेटर मशीन इंस्टाल की गई, नई ब्लेड स्टोरेज मशीन भी आई प्रदीप तिवारी गोण्डा। डेंगू की दस्तक से पहले ही चिकित्सा शिक्षा महकमा तैयारियों में जुट गया है। महकमें ने हर स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है। स्वशासी मेडिकल कॉलेज के ब्लडबैंक में प्लेटलेट स्टोरेज की क्षमता बढ़ाई गई है। अब 36 की जगह 60 यूनिट प्लेटलेट ब्लडबैंक में हमेशा उपलब्ध रह सकेगा। क्षमता बढ़ाने के लिए नई प्लेटलेट एजीटेटर मशीन मंगाई गई है, जिसे ब्लडबैंक में इंस्टाल भी कर दिया गया है। बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध होने के बाद भर्ती करने की क्षमता के साथ ही अन्य सुविधाएं भी बढ़ाई जा रही हैं। फिलहाल यहां दो सौ बेड पर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। तीन सौ बेड का अस्पताल ब्ला...