बुलंदशहर, जुलाई 16 -- बारिश के मौसम में डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ रहा है। अब तक डेंगू के दो केस भी सामने आ चुके हैं। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। अब डेंगू की जांच के लिए 20 हजार किट की डिमांड भेजी है। साथ ही सभी सीएचसी-पीएचसी प्रभारियों को मरीजों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जिले में डेंगू-मलेरिया के मरीज बढ़ने लगे हैं। मलेरिया के जहां 14 मरीज मिले हैं। वहीं डेंगू के दो मरीज मिले हैं। इसमें एक वैर क्षेत्र के सराय निवासी 28 वर्षीय धीरज सैनी और धरपा के ढांकर निवासी 56 वर्षीय ज्ञानवती शामिल हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही डेंगू-मलेरिया की जांच की जा रही है। अब स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए 20 हजार किट की डिमांड भेजी है। सीएमओ डा. सुनील कुमार दोहरे न...