बुलंदशहर, मई 1 -- बुलंदशहर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए लगातार निरीक्षण कर रही हैं। जिले में टीमें एंटी लार्वा मुहिम में जुटी हैं। अब शहर से देहात क्षेत्रों तक 17 घरों लार्वा मिला है। अधिकांश यह लार्वा फ्रीज और गमला में मिला है। इसको लेकर सभी को नोटिस जारी किया है। साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव कर उसे नष्ट किया गया है। अब टीम 48 से 72 घंटे में दोबारा निरीक्षण करेंगे। फिर से लार्वा मिलने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। टीम 250 से अधिक घरों की जांच कर चुकी हैं। डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए जिला मलेरिया अधिकारी नज्जार अहमद टीम के साथ लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। अब 250 से अधिक घरों में लार्वा की तलाश की गई। शहर में यमुनापुरम, फैसलाबाद, ऊपरकोट और ईंटा रोडी आदि मौहल्लों के घरों में लार्वा...