बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा में डेंगू का नया रोगी मिला है। उसका प्लेटलेट्स 60 हजार मिला है। शेखोपुरसराय निवासी 20 वर्षीय युवक नीतीश कुमार को तीन दिनों से बुखार था। वह इलाज के लिए बिहारशरीफ निजी क्लीनिक गया। वहां डॉक्टर ने एंटीजन व आईजीएम जांच में डेंगू संक्रमित पाया। जेनरल फिजिसियन डॉ. मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि रोगी को बहुत कमजोरी है। उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। ठीक होने में तीन से चार दिन लग सकते हैं। चार दिन बाद फिर से जांच करायी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...