भदोही, सितम्बर 1 -- ज्ञानपुर। कालीन नगरी में डेंगू का अब पांच केस हो गया। दबे पांव डेंगू दस्तक देने लगा है। मरीजों में वृद्धि होता देख स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। डेंगू रोग से बचाव को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 65 गांव में दवा का छिड़काव हो चुका है। डेंगू का पहला केस भदोही शहर तो दूसरा डीघ ब्लाक के धनतुलसी समेत तीन केस जिले के विभिन्न स्थानों से मिले हैं। पांचों स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दवा का छिड़काव कराते हुए फागिंग करा दी गई है। नगरीय इलाकों में फागिंग कराने के साथ ही नाला सफाई संग झाड़ियों का काटने का काम चल रहा है। जिले में कुल 546 ग्राम पंचायतों में डेंगू से बचाव को दवा का छिड़काव संग फागिंग कराया जाना है। इसके सापेक्ष पूर्व में चिन्हित कुल 65 गांव में अब तक दवा का छिड़काव हो चुका है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कु...