प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- प्रयागराज। मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। पिछले तीन दिनों में जिले में डेंगू के सात मरीज मिल चुके हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह के अनुसार पीड़ित मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। डॉ. सिंह के अनुसार एक अक्तूबर को डेंगू के तीन मरीज मिले थे। मरीजों में होलागढ़ और धूमनगंज का एक-एक युवक और एक राजापुर का एक पांच साल बच्चा शामिल है। दो अक्तूबर को डेंगू के दो मरीज मिले। इस क्रम में तीन अक्तूबर को डेंगू के दो मरीज मिले। मरीजों में नया पुरवा का एक छात्र और नया कटरा का युवक शामिल है। मलेरिया विभाग की ओर से डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए डीबीसी टीम के 28 कर्मचारी घर-घर जाकर एंटी लार्वा का छिड़काव कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...