सहारनपुर, सितम्बर 16 -- शहर में डेंगू का एक नया मामला सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 26 तक पहुंच गई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को डेंगू के लक्षण वाले मरीज की पुष्टि हुई, जिसके बाद विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मरीज को कवर किया और उसके घर व आसपास के क्षेत्र में एंटी-लार्वा का छिड़काव कराया। जिला मलेरिया अधिकारी शिवांका गौड़ ने बताया कि सोमवार को शहर में डेंगू के नए मरीज की पुष्टि हुई है। डेंगू पर नियंत्रण के लिए लगातार फॉगिंग और लार्वा नाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। विभाग की टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही हैं और लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने तथा पानी जमा न होने देने की अपील कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन बरसात के मौसम में संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका रहती है। अधिकारियों ने नागरिक...