बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- क्षेत्र के गांव खेड़िया बक्स में डेंगू की आशंका के चलते रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप डॉ. आर.के. मीणा की देखरेख में लगाया गया। गांव के सत्यवीर सिंह पुत्र ज्ञान सिंह ने सीएमओ बुलंदशहर से शिकायत की थी कि पूरा गांव डेंगू की महामारी की चपेट में है। शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और कैंप लगाकर मरीजों की जांच एवं दवाइयों का वितरण किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्राइवेट लैब की जांच में मरीज NS-1 (डेंगू) पॉजिटिव आ रहे हैं, जबकि सरकारी कैंप की रिपोर्ट नेगेटिव मिल रही है, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर जांच की। जांच के दौरान घरों में मच्छरों का प्रकोप पाया गया। कई घरों के फ्रिज में जमा पानी में मच्छरों के लार्वा ...