रांची, जुलाई 18 -- रांची, संवाददाता। राजधानी के डोरंडा इलाके में इन दिनों लोगों को डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा सता रहा है। लोगों का आरोप है कि सड़कों के किनारे कचरे के अंबार से मच्छरों की संख्या बढ़ रही है। ये मच्छर कई तरह की बीमारी दे रहे हैं। वार्ड संख्या 45 समेत आसपास के मुहल्लों में जलजमाव, कचरे का अंबार और मच्छरों की भरमार ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। नगर निगम की ओर से सफाई, फॉगिंग और जागरुकता अभियान को लेकर किए जा रहे दावों की पोल इलाके की जमीनी हकीकत खोल रही है। सफाई और दवा छिड़काव नदारद : स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र में कई दिनों से न तो नालियों की सफाई हुई है, न ही फॉगिंग या ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है। सड़कों पर फैला कचड़ा मच्छरों के लिए आदर्श प्रजनन स्थल बन गया है। नतीजतन मच्छरों की संख्या में भारी वृद्धि ...