पूर्णिया, जून 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बरसात शुरू होने के साथ हर साल बड़ी संख्या में लोग डेंगू बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। डेंगू एक जानलेवा बीमारी है। यह घर के अंदर ही लोगों को अपना शिकार बना लेता है। ऐसे में जरूरी है कि खुद को और अपने परिवार को इस बीमारी से बचाने के लिए सतर्क और सावधान रहें। इसके लिए जरूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस दिशा में मलेरिया विभाग की ओर अभियान भी चलाया जा रहा है। यह अभियान 16 मई राष्ट्रीय डेंगू दिवस से चल रहा है। अब इस अभियान में और तेजी लाई गई है। इसके लिए पिछले दिनों एक समीक्षा बैठक भी की गई थी। अब बारिश का मौसम आ गया है। ऐसे में डेंगू और चिकनगुनिया रोग से बचाव को लेकर मंथन किया गया। भीडीसीओ रविनन्दन सिंह ने बताया की बारिश का मौसम शुरु हो गया है। ऐसे में सतर्कता और सावधानी बनाए रखना काफी ज...