मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 22 -- दीपावली के त्यौहार के साथ मौसम में परिवर्तन बीमारियों को न्यौता देने लगा है। स्वास्थ्य विभाग के रिकोर्ड के में 38 डेंगू के केस पाजीटिव निकल चुके हैं, जबकि निजी लैब में भी डेंगू की जांच कराने वाले मरीजों की संख्या टूट नहीं रही है। उधर, मलेरिया के भी पांच मामले जिले में निकल चुके है। मलेरिया के जांच के लिए मलेरिया विभाग ने एक लाख 60 हजार मरीजों की जांच के रिकोर्ड तैयार किया है। बढ़ते मामले डेंगू बढ़ने के संकेत दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के लिए आने वाले दिन बीमारियों से लड़ने की चुनौती वाले रहेंगे। इन दिनों मौसम बदला है तो बीमारियों भी बढ़ी है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन की ओपीडी 1500 मरीजों से अधिक जा रहा है। इसमें खांसी, जुकाम, छाती में जकड़न, बुखार के मरीज अधिक है। ओपीडी में बैठने वाली फिजीशियन चिकित्सक बुखार के...