भदोही, अक्टूबर 7 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में डेंगू का केस अब आठ हो गया है। नगर पंचायत घोसिया में डेंगू का आठवां केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग हलकान हो गया है। घोसिया में पानी निकासी की विकट समस्या है। कई स्थानों पर दूषित पानी घनी बस्ती में एकत्रित हो रहा है। ऐसे में डेंगू केस का मिलना गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। अब तक जिले में डेंगू के कुल आठ केस हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित स्थलों पर मच्छररोधी दवा का छिड़काव करने के साथ ही फागिंग कराया जा रहा है। पूर्व में निर्धारित 65 गांव में फागिंग संग दवा का छिड़काव हो गया है। अब दो टीम का गठन हुआ है जो जहां डेंगू केस मिल रहे हैं वहां दवा का छिड़काव संग फागिंग किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के आधार पर ही जिले में कुल 40 स्थानों को हाट स्पाट एरिया घोषित किया गया है। नगर...