मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर। मॉडल अस्पताल के ओपीडी में डेंगू का एक मरीज शनिवार को मिला है। यह शहरी क्षेत्र का रहने वाला है। इससे जिले में डेंगू के मरीज की संख्या बढ़कर 102 हो गयी है। इसकी पुष्टि प्रभारी सीएस डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद ने की है। बताया है कि मरीज का पूरा ब्योरा लिया जा रहा है। साथ ही उसके इलाके में फॉगिंग आदि कराने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि उक्त इलाके में डेंगू का संक्रमण आगे नहीं बढ़ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...