चम्पावत, मई 8 -- चम्पावत। एनएचएम निदेशक डॉ.मानू जैन ने डेंगू और मलेरिया से निपटने के लिए अभी से तैयारी करने को कहा है। यहां हुई बैठक में उन्होंने एनएचएम के कार्यों की समीक्षा की। निदेशक ने ब्लड बैंक की स्थिति और अटल आयुष्मान कार्यक्रम की जानकारी हासिल की। उन्होंने जिला प्लान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। एनएचएम के कार्यों जेएसवाई, जेएसएसके, प्रतिरक्षण, परिवार नियोजन, 108 सेवा, केकेएस, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, कायाकल्प, एनसीडी, आईडीएसपी, पीएनडीटी आदि कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की। बाद में जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डॉ.एचएस ह्यांकी ने जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...