शामली, जुलाई 2 -- जिले में एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण माह शुरू हो गया है। जिसके चलते आशाओं व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा संचारी रोगों के नियंत्रण को जागरुकता रैली निकाली गई। इसमें पूरे माह संचारी रोगों से रोकथाम के लिए कार्य किए जाएंगे। अभियान के बीच में 11 जुलाई से जिले में दस्तक अभियान चलेगा। दस्तक अभियान में 926 टीमें घर घर जाकर मरीजों को खोजेंगी। मौसमी बीमारी के बाद अब तक जनपद में डेंगू के शून्य और मलेरिया का एक केस मिला है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिले के स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता जारी कर दी है। जिले में मलेरिया विभाग डेंगू मलेरिया से रोकथाम के इंतजाम कर रहा है। मंगलवार को आशाओं व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा संचारी रोगों पर रोक के लिए जागरूकता रैली सीएचसी शामली से निकाली गई। रेली को सीएमओ डा. अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ ...