गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग ने जनपद में डेंगू और मलेरिया को लेकर अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश से डेंगू मलेरिया के फैलने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि रोकथाम के लिए सोमवार से मलेरिया टीमों के साथ डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर (डीबीसी) को सर्वे के उतारा गया है। लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। जनपद में डेंगू और मलेरिया रफ्तार पकड़ने लगा है। यूनिफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल (यूडीएसपी) से मिले आंकड़ों के मुताबिक अब तक डेंगू के 28 मरीज और 34 मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरके गुप्ता ने बताते है कि डेंगू का एडीज मच्छर रुके हुए स्वच्छ पानी में पनपता है और यह दिन में काटता है। इसलिए घर के अंदर रखे गमले, फ्रिज और कूलर को नियमित रूप से साफ करते रहें। ...