मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- मुरादाबाद। डेंगू और मलेरिया के मामले में संवेदनशील घोषित गांवों में सफाई का विशेष अभियान गुरुवार को पूरा हो गया। गांधी जयंती पर स्वच्छता के संकल्प लिए गए। ग्राम प्रधान, सफाई कर्मचारी, ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम्य विकास के कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जिला पंचायत राज विभाग ने गांवों में जल भराव और गंदगी की वजह से उपजे हालात से निपटने के लिए खास प्रयास किया। स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया विभाग की ओर से ऐसे गांवों की सूची तैयार की गई थी। 212 गांवों को लक्ष्य किया गया था। बुधवार को 128 गांवों में टीम ने डेरा डाला और गुरुवार को ऐसे सभी चिन्हित गांवों को स्वच्छ बनाया गया। डेंगू, मलेरिया के खिलाफ सफाई का विशेष अभियान चला। जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा ने बताया कि टीम की ओर से लोगों को गांधी जयंती पर स्वच...