गढ़वा, अप्रैल 29 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में मंगलवार को डेंगू और चिकुनगुनिया से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। उस दौरान सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, मलेरिया टेक्निकल सुपरवाइजर उपस्थित रहे। उक्त प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ पुष्पा सहगल ने किया। उन्होंने बताया कि डेंगू-चिकुनगुनिया में अचानक तेज बुखार, सर दर्द, आंख के पिछले हिस्से में दर्द, जोड़ व मांसपेशी में दर्द, मसूड़े से खून आना, भूख न लगना, छाती और हाथों में चकते दाने निकल आना सहित अन्य लक्षण हो तो निकट के सरकारी अस्पताल से मरीज संपर्क करें। उन्होंने बताया कि ससमय जांच और उपचार से यह रोग ठीक हो जाता है। सभी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में जन ज...