कोडरमा, सितम्बर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डेंगू एवं चिकनगुनिया की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन ने की, जबकि जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को डेंगू एवं चिकनगुनिया के लक्षण, बचाव के उपाय और रोकथाम की तकनीकों की जानकारी दी गई। मच्छरों के प्रजनन को रोकने तथा समुदाय में जागरूकता लाने पर विशेष बल दिया गया। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय द्वारा वर्तमान में जिले में लगातार डेंगू एवं चिकनगुनिया को लेकर जागरूकता अभियान और सर्विलांस गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक महेश कु...