किशनगंज, मार्च 6 -- किशनगंज । एक प्रतिनिधि डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों के प्रभावी प्रबंधन के लिए चिकित्सा अधिकारियों का जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम की अध्यक्षता में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार, और गैर-संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी आदि ने भाग लिया और इन बीमारियों की रोकथाम, निदान और उपचार पर विस्तृत जानकारी साझा की। सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने कहा कि डेंगू और चिकनगुनिया मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां हैं, जो हर साल हजारों लोगों को प्रभावित करती हैं। ये रोग एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से फैलते हैं, जो साफ पानी में पनपता है और दिन के समय अधिक सक्रि...