मधुबनी, जुलाई 18 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिला प्रशासन डेंगू नियंत्रण को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड में हैं। जलजमाव वाले इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव करायी जाएगी। वहीं शहर के दायरे में नगर आयुक्त को डेंगू से बचाव को लेकर माइकिंग कराने का भी निर्देश मिला है। डीएम आनंद शर्मा ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। बुधवार को हुई मानसूनी बारिश के बाद जगह-जगह जलजमाव को लेकर डीएम ने अलर्ट रहने का निर्देश दिया। डेंगू से समुचित बचाव, नियंत्रण और रोकथाम के लिए अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। डीएम ने डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसे संक्रामक रोगों से निपटने को लेकर जिला स्तर से लेकर सामुदायिक स्तर तक रैपिड रिस्पॉन्स टीम का गठन करने का निर्देश दिया। वहीं सिविल सर्जन डॉ. हरेन्द्र कुमार को अस्पतालों में भी डेंगू...