रामपुर, नवम्बर 14 -- डेंगू आशंकित विवाहिता की मौत की खबर से स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को मृतका के घर पर पहुंची। मृतका के परिजनों से बीमारी एवं उपचार से संबंधित प्रपत्रों के माध्यम से तथ्यों का संकलन किया। टीम द्वारा प्रपत्रों के आधार पर प्रथम दृष्टयता डेंगू की पुष्टि नहीं होना बताई गई है। ज्ञात हो कि नगर के मोहल्ला नंज्जुपुरा निवासी अफसर अली की 27 अक्टूबर को रामपुर की महिला शबानीष से शादी हुई थी। शादी के एक सप्ताह बाद से ही विवाहिता को बुखार आ गया था। बुखार आने पर पति सहित अन्य परिजनों द्वारा रामपुर में उपचार कराया गया था। विवाहिता की तबियत में सुधार न होने पर मुरादाबाद के एक अस्पताल में भी इलाज कराया परन्तु वहां से भी आराम न मिलने पर परिजन बुधवार को टीएमयू ले जा रहें थे। बुधवार को विवाहिता की मौत हो गई परिवार के लोगों का कहना था उसक...