मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता शहर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के बीच डेंगू व अन्य बीमारियों से बचाव के लिए नगर निगम ने मंगलवार से फॉगिंग की विशेष मुहिम शुरू की है। इसके तहत नालों या जलजमाव वाली जगहों पर एंटी लार्वा का छिड़काव भी किया जाएगा। पहले दिन अंचल आठ के वार्ड सात, आठ, नौ व 10 में फॉगिंग की गई। अभियान के तहत रोज दो अंचलों में फॉगिंग होगी। इसको लेकर नगर आयुक्त ने सभी वार्ड जमादार व अंचल निरीक्षकों को मानक के अनुसार एंटी लार्वा का छिड़काव या फॉगिंग करने को कहा है। साथ ही सभी फॉगिंग ऑपरेटरों को इसकी हर दिन की रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा किसी वार्ड में अचानक मच्छरों की संख्या बढ़ने या बीमारी का मामला सामने आने पर पार्षद तुरंत टीम बुलाकर विशेष अभियान चला सकेंगे। दूसरी ओर, निगम के हेल्पलाइन नंबर 15530...