बागपत, मई 19 -- गत वर्ष जिलेभर में 200 से अधिक डेंगू के केस मिले थे। सीएमओ डा. तीरथलाल ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के इन इलाकों में घर-घर जाकर बीमार लोगों को ट्रेस करते हुए उनकी जांच की जाएगी। विगत सात वर्षों के भीतर जिलेभर में डेंगू के दो हजार से अधिक केस मिल चुके है, जबकि 30 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड के अनुसार मौत हो चुकी है। सरकारी स्तर पर डेंगू मरीजों की पुष्टि करने में स्वास्थ्य विभाग देरी करता है और डेंगू प्रभावित इलाकों में पहले से ही बचाव के इंतजाम भी नहीं करता है। फॉगिंग अभियान तक फाइलों में ही चल रहा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। गांव-गांव फोगिंग कराई जाएगी। एंटी लार्वा का छिडकाव होगा। कुछ गांवों में तो दवा का छिड़काव और फोगिंग कराई भी जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में जिन स्थानों पर डेंग...