गौरीगंज, अगस्त 25 -- दाम बढ़ने से मरीजों को हो रही परेशानी शुकुल बाजार। संवाददाता मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से लोग वायरल बुखार के साथ डेंगू और मलेरिया के शिकार हो रहै हैं। ऐसे में डॉक्टर मरीजों को प्लेटलेट्स बढ़ाने के साथ इम्यूनिटी मजबूत करने वाले फलों का सेवन करने की सलाह दे रहे हैं। लोग कीवी और नारियल पानी को प्राथमिकता दे रहे हैं। जिससे इनकी कीमतें तेजी से बढ़ गई हैं। मौसमी बीमारियों के साथ वायरल और डेंगू के प्रकोप से कीवी की मांग में पिछले एक माह में जबरदस्त इजाफा हुआ है। पिछले माह 15-20 रुपये प्रति पीस बिकने वाली कीवी अब 35 से 40 रुपये में बिक रही है। वहीं 30 से 40 रुपये प्रति किलो बिकने वाला पपीता 60 रुपये में तथा 50 से 60 रुपये प्रति पीस बिक रहा पानी वाला नारियल इस समय 100 रुपये में बिक रहा है। फल विक्रेता किरसन पासी व आशिफ बतात...