हजारीबाग, मई 17 -- बरही प्रतिनिधि। डेंगू, मलेरिया से सुरक्षा के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल की ओर से चलाया जागरूकता अभियान। अभियान का नेतृत्व उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी ने किया। वहीं खोड़ाहार उच्च विद्यालय में अभियान का नेतृत्व डॉ सुनील यादव ने किया। अभियान में डीआरसीएचओ डॉ कपिल मुनि और डब्बलयूएचओ के डॉ दीपक कुमार शामिल थे इस दौरान उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी ने बताया कि डेंगू का लार्वा मुख्य रूप से जमे हुए पानी में पैदा होता है। मानसून के शुरू होते ही डेंगू से ग्रसित होने की संभावना बढ़ जाती है। मानसून के शुरुआत में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...