गंगापार, जनवरी 21 -- मांडा क्षेत्र को भदोही जनपद से जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित डेंगुरपुर गंगा घाट के पक्के पुल के निर्माण हेतु विभिन्न विभागों के इंजीनियर, प्रोजेक्ट मैनेजर सहित ज्ञानपुर के भाजपा विधायक, भाजपा नेता डाक्टर आनंद चौबे सहित तमाम लोग सर्वे के लिए पहुंचे। सर्वे दल का नहवाई बाजार में भव्य स्वागत हुआ। नौ जनवरी को मांडा के डेंगुरपुर गंगाघाट पर भदोही और पर्यटक स्थल सीतामढ़ी को जोड़ने वाले पक्के पुल की राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान किया था। उसी क्रम में बुधवार को देवेंद्र सिंह अधीक्षण अभियंता मिर्जापुर मंडल, उत्तर प्रदेश पुल निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित तिवारी व दोनों अधिकारियों की टीम के साथ भदोही जनपद के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विपुल दुबे, भाजपा नेता व समाजसेवी डाक्टर आनंद चौबे के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने...