चक्रधरपुर, मई 17 -- बंदगांव।बंदगांव प्रखंड के लान्डुपोदा पंचायत के डेंगसरगी गांव में सरकारी तालाब से कांडे हेम्ब्रम के घर तक 12 सौ मीटर एवं भालुपानी पंचायत के उदयनारायणपुर प्राथमिक विद्यालय से भालियाडीह सीमा तक साढ़े तीन किलोमीटर सड़क का शनिवार को विधायक सुखराम उरांव ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास तीव्र गति से किया जा रहा है। उन्होंने कहा बंदगांव प्रखंड में 6 मानकी मुंडा के लिये भवन बनाया जायेगा जहां मानकी मुंडा क्षेत्र के विकास एवं ग्रामीणों की समस्या का निदान को लेकर बैठक कर सकेंगे। उन्होंने कहा क्षेत्र की समस्या को लेकर ग्रामीणों की मांग को प्राथमिकता दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बंदगांव प्रखंड में और कई योजनाओं का भूमि पूजन किया जाएगा। ...