सहरसा, दिसम्बर 11 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। बुधवार को नवनिर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह व जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने सलखुआ प्रखंड के चानन पंचायत स्थित डेंगराही घाट पर बन रहे उच्चस्तरीय पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने साइट पर मौजूद पुल निर्माण कर्मियों और जूनियर अभियंता से गुणवत्ता से जुड़े कई पहलुओं पर विस्तार से पूछताछ की। पुल के पिलरों में इस्तेमाल किए जा रहे सामग्री की भी बारीकी से जांच की गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इधर सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के घोघसम और राजनपुर घाट पर ग्रामीणों की सुविधा के लिए लगाए जा रहे पीपा पुल का भी निरीक्षण किया गया। विधायक और डीएम ने पीपा पुल के दोनों ओर बन रहे डायवर्सन का जायजा लिया और कार्य में तैनात मजदूरों व अधिकारियों को ते...