नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की संयुक्त सचिव दीपिका झा पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा की गई अनुशासनात्मक कार्रवाई को डीयू के शिक्षक संगठनों ने नाकाफी बताया है। शिक्षक संगठन इंडियन नेशनल टीचर्स कांग्रेस (इंटेक) के दिल्ली अध्यक्ष और प्राध्यापक प्रो. पंकज गर्ग ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज में एक शिक्षक पर शारीरिक हमला किया गया था। इस तरह का कृत्य कैंपस अनुशासन का गंभीर उल्लंघन है। साथ ही शिक्षक समुदाय की गरिमा पर सीधा आघात है। डूसू पदाधिकारी के कृत्य के अनुरूप उन पर कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने विश्वविद्यालय से तुरंत इस निर्णय की पुनर्समीक्षा करने और स्थापित मानकों के अनुसार उचित कार्रवाई करने की मांग की है। शिक्षक संगठन डेमाक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने भी इस सजा को अपर्याप्त बताया है। इस ...