नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2025 के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ने अंतिम उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। छात्र संघ चुनाव में सभी चार पदों पर कुल 20 उम्मीदवार अब मैदान में हैं। इसमें कुल विभिन्न पदों पर कुल 7 छात्राएं शामिल हैं। अध्यक्ष पद पर कुल 8 उम्मीदवार हैं जिसमें से 3 छात्राएं हैं। जबकि उपाध्यक्ष पद पर 3 उम्मीदवार हैं लेकिन कोई भी छात्रा इस पद पर उम्मीदवार नहीं है। सचिव पद पर 4 उम्मीदवार हैं जिसमें से एक छात्रा उम्मीदवार है। वहीं संयुक्त सचिव पद पर कुल 5 उम्मीदवार हैं जिसमें 3 छात्राएं उम्मीदवार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...