नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। उच्च न्यायालय ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ के आरोपों पर दिल्ली विश्वविद्यालय को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने अध्यक्ष पद के चुनाव में इस्तेमाल की गई ईवीएम, पेपर ट्रेल व संबंधित दस्तावेज को ताले में सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए हैं। हाई कोर्ट ने हाल ही में संपन्न दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के अध्यक्ष पद के चुनाव को चुनौती देने वाली एक याचिका यह कदम उठाया है। यह याचिका डूसू के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी ने दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि 18 सितंबर को हुए मतदान में छेड़छाड़ की गई ईवीएम के कारण गड़बड़ी हुई है। उन्होंने इस प्रक्रिया को रद्द करने व न्यायिक निगरानी में नए...