नई दिल्ली, फरवरी 27 -- कार्यकारी परिषद की बैठक में भी सदस्यों ने किया विरोध नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव प्रक्रिया में बदलाव के प्रयासों का कार्यकारी परिषद (ईसी) की आपातकालीन बैठक में कड़ा विरोध किया गया। डीयू नार्थ कैंपस में छात्र संगठनों ने भी इसका जमकर विरोध किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आइसा और एसएफआई ने इसे लोकतांत्रितक प्रक्रिया की अवहेलना करार दिया। कार्यकारी परिषद के सदस्यों ने विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बिना व्यापक चर्चा के चुनावी प्रक्रिया में परिवर्तन करने की मंशा की आलोचना की। परिषद ने स्पष्ट किया कि इस तरह के बदलावों को थोपने के बजाय सभी हितधारकों छात्रों और शिक्षकों के सामूहिक संगठनों से परामर्श लेना आवश्यक है। ईसी के सदस्य अमन कुमार ने कहा कि...