नई दिल्ली, अगस्त 9 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव को लेकर डीयू द्वारा जारी अधिसूचना पर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने इसे छात्र राजनीति और लोकतांत्रिक माहौल पर सीधा हमला करार दिया है। संगठन ने आरोप लगाया कि यह कदम सत्ताधारी दल की छात्र इकाई एबीवीपी को लाभ पहुंचाने और विपक्षी आवाजाों को दबाने की सोची-समझी रणनीति है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि हम स्वच्छ और निष्पक्ष छात्र चुनावों के पक्षधर हैं, लेकिन यह अधिसूचना प्रशासनिक अतिक्रमण है, जिसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को एकतरफा बनाना है। संगठन ने अधिसूचना की चार प्रमुख आपत्तियां गिनाईं। पहली, 1 लाख की जमानत राशि, जो लिंगदोह समिति द्वारा तय 5,000 की खर्च सीमा के विपरीत है और गरीब व वंचित छात्रों को चुनाव लड़ने ...