नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवारों के लिए आज नामांकन की अंतिम तिथि है। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए आज दोपहर तीन बजे तक अभ्यर्थी नामांकन कर सकेंगे। नामांकन की वैधता की जांच कर योग्य उम्मीदवारों की सूची भी शाम 6 बजे तक जारी हो जाएगी। डीयू का कहना है कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक है। इसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन गुरुवार, 11 सितंबर शाम 05:00 बजे तक होगा। डीयू ने मतदान की तिथि 18 सितंबर तय की है जबकि मतगणना 19 सितंबर को होगी। इसके अलावा सोमवार देर शाम दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने डीयूएसयू चुनाव 2025 को लेकर दो अहम अधिसूचनाएं जारी की हैं। इनमें उम्मीदवारों की पात्रता से लेकर मतदान प्रक्रिया तक के नियम स्पष्ट कर दिए गए...