नई दिल्ली, अगस्त 18 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2025-26 को लेकर सोमवार को नई अधिसूचना जारी की। इसमें चुनाव संचालन के लिए पांच अतिरिक्त सदस्यों की नियुक्ति की गई है। नए नियुक्त सदस्यों में परीक्षा नियंत्रक प्रो.गुरुप्रीत सिंह टुटेजा, फैकल्टी ऑफ लॉ के प्रो अनुपम झा, सत्यवती कॉलेज के प्रो.अवधेश कुमार, भूगोल विभाग के प्रो.सुभाष आनंद तथा आईएलएल एंड एस डिपार्टमेंट की प्रो.डी उमा देवी शामिल हैं। इससे पहले 31 जुलाई 2025 को जारी अधिसूचना में डूसू चुनाव की मूल रूपरेखा तय की गई थी। उस अधिसूचना में डीयू ने चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की थी, साथ ही नामांकन, नाम वापसी और मतदान प्रक्रिया की रूपरेखा जारी की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...