नई दिल्ली। हेमलता कौशिक, सितम्बर 15 -- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (डूसू चुनाव) एक बार फिर सुर्खियों में है। छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन करने वाले 12 उम्मीदवारों द्वारा नियमों का उल्लंघन करने को लेकर उनका नामांकन रद्द करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया गया है। इसके साथ ही इन उम्मीदवारों द्वारा नियम उल्लंघन की तस्वीरें भी कोर्ट में पेश की गई हैं। चीफ जस्टिस देवेन्द्र कुमार उपाध्याय एवं जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच ने इन तस्वीरों को देखने के बाद टिप्पणी की है कि लोकतंत्र के उत्सव को धनशोधन के मंच में बदला जा रहा है। बेंच के समक्ष पेश तस्वीरों में इन 12 उम्मीदवारों द्वारा विभिन्न तरीकों से लिंगदोह कमेटी की गाइडलाइंस के उल्लंघन का खुलासा होता है। बेंच ने इस मामले में डीयू प्रशासन व पुलिस की कार्यवाही को नाकाफी बताते ...