नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव 2025 में वामपंथी गठबंधन एसएफआई-आईसा ने बेहतर प्रदर्शन कर ध्यान खींचा है। हालांकि किसी भी पद पर जीत नहीं दर्ज कर पाए। संगठन द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि अध्यक्ष पद की उम्मीदवार अंजलि को 5,500 वोट मिले। जबकि उपाध्यक्ष पद पर सोहन को 4,500 वोट हासिल हुए। सचिव पद पर पूर्वोत्तर की आदिवासी उम्मीदवार अभिनंदना ने 9,600 वोट पाकर ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की, जबकि हिंदू कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक को संयुक्त सचिव पद के लिए 8,500 वोट मिले। गठबंधन नेताओं का कहना है कि यह नतीजे इस बात का प्रमाण हैं कि छात्र अब शिक्षा से जुड़े असली मुद्दों पर आधारित राजनीति की ओर झुक रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों के बावजूद प्रशासन ने ...