नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू)में उतरे 9 उम्मीदवारों को नियमों की अवहेलना मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डूसू चुनाव करा रहे मुख्य चुनाव आयुक्त प्रो.राजकिशोर शर्मा ने बताय कि यह कारण बताओ नोटिस बार बार मना करने के बाद उम्मीदवारों द्वारा की गई गलतियों पर है। हालांकि उनके अभी कारण पूछा गया है और इस पर सभी तथ्यों की जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। प्रो.शर्मा ने बताया कि अन्य मामलों में भी कई शिकायतें हमें उम्मीदवारों के खिलाफ मिली थी लेकिन हमने तथ्यों की जांच की और अधिकांश पुरानी तस्वीरें और अन्य मामले थे। लेकिन जिन पर हमें संदेह है उसको लेकर जवाब मांगा गया है यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। ज्ञात हो कि 17 सितंबर को कैंपस प्रचार थ...