नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2025 को लेकर डीयू में सक्रिय प्रमुख छात्र संगठनों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं। अध्यक्ष पद पर जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आर्यन मान को उतारा है वहीं नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने 17 साल बाद अध्यक्ष पद के लिए महिला उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है। एनएसयूआई ने इसे एक 'ऐतिहासिक कदम' बताया है क्योंकि 2008 के बाद से कोई भी महिला इस पद पर नहीं रही है। 'ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन' (आइसा) और 'स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया' (एसएफआई) गठबंधन समेत प्रमुख छात्र संगठनों ने 18 सितंबर को होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की बृहस्पतिवार को घोषणा की। उसने भी अ...