नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- मिरांडा हाउस कॉलेज में 60 तो रामानुजन में 63 फीसद हुआ मतदान - डीयू ने कई कॉलेजों में ईवीएम में आई दिक्कत, तुरंत हुआ समाधान - आज होगी मतगणना नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच छात्र संघ चुनाव का मतदान संपन्न हुआ। इसका परिणाम आज आएगा। मिरांडा हाउस, हंसराज कॉलेज, रामजस, किरोड़ीमल कॉलेज, रामानुजन कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों में बड़ी संख्या छात्रों ने मतदान किया। हालांकि कई कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव में मतदान में बहुत कम मतदान हुआ। कुछ कॉलेजों में मतदान के दौरान दो गुटों में आपसी झड़प और ईवीएम खराब होने की भी सूचना मिली। डीयू में पहली बार ऐसा हुआ कि कैंपस और कॉलेजों की दीवारों पर किसी तरह का पोस्टर या बैनर दिखाई नहीं दिया। हालांकि कुछ कॉलेजों के सामने छोटी छोटी पर्चिंयां द...