नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्र छात्राओं ने कैंपस में सुविधाओं के मुद्दे जैसे पानी, छात्रावास, लाइब्रेरी में बैठने की व्यवस्था आदि मुद्दों के साथ कैंपस में सुरक्षा के मुद्दों पर मतदान किया। मिरांडा हाउस कॉलेज की दिव्यांग छात्रा केशवी ने बताया कि मैंने कैंपस में वाई फाई, दिव्यांगों के लिए पर्याप्त सुविधाएं और महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मतदान करके आई हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि विजयी उम्मीदवार इस पर ध्यान देंगे। कैंपस लॉ सेंटर के छात्र ज्ञान प्रकाश ने बताया कि मैं कैंपस में पढ़ाई का माहौल बेहतर हो और सभी छात्रों को सुविधाएं मिले इसके लिए मतदान करने आया हूं। मतदान के लिए लाइन में लगी मिरांडा हाउस कॉलेज की छात्रा नंदिनी ने कहा कि मेरा कॉलेज बेहतर है मैं कॉलेज में छात्रावास की...