नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- डूसू चुनाव में लगभग 40 फीसद हुआ मतदान नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में इस बार पिछले साल की अपेक्षा बड़ी संख्या में मतदाताओं ने हिस्सा लिया। डीयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 52 केंद्र मिलाकर लगभग 40 फीसद मतदान हुआ है। हालांकि इसमें 8 सांध्यकालीन कॉलेजों का आंकड़ा नहीं जोड़ा गया है। डीयू से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन में हुए मतदान में कुल 39.49 फीसद मत पड़े। इस बार डूसू चुनाव में डीयू में 1,55,000 से अधिक मतदाता थे। जो 52 मतदान केंद्रों बने 195 पोलिंग बूथों पर मतदान किया। डीयू इसके लिए 711 ईवीएम मशीन प्रयोग में लाई थी। 2012 से अब तक हुए डूसू चुनावों पर ध्यान दें तो किसी भी वर्ष छात्र संघ चुनाव में मतदान का आंकड़ा 45 फीसद को पार नहीं किया है। ---- 2012 से अब तक डूसू चुनाव म...