नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- डूसू चुनाव को लेकर डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित डीयू के अधिकारियों व कॉलेजों के प्रिंसिपल के साथ डीयू कुलपति ने की बैठक नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में किसी तरह का राजनीतिक हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जाएगा। उक्त बातें डीयू के कुलपति प्रो.योगेश सिंह ने सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव 2025-26 के सुचारू संचालन के लिए डीयू के अधिकारियों, दिल्ली के अनेक पुलिस अधिकारी, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, प्रोवोस्ट और विभिन्न छात्रावासों के वार्डन तथा प्रॉक्टर के साथ आयोजित बैठक में कही। उन्होंने प्रिंसिपलों से आह्वान किया कि वे अपने कॉलेजों में कुछ एमटीएस और पेंटरों को नियुक्त करें जो चुनाव के दौरान होने वाली गंदगी पर ध्यान र...