नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी ने शुरू से ही अपनी पकड़ मजबूत रखी। छात्र संघ चुनाव की घोषणा से पहले ही एबीवीपी छात्रों के मुद्दों को लेकर कई आंदोलन किए और छात्रों के बीच अपनी उपस्थिति बनाए रखी। जिसका परिणाम एक बार फिर जीत के रूप में सामने आया। एबीवीपी ने अध्यक्ष सहित तीन प्रमुख पदों पर जीत दर्ज की है। डूसू चुनाव की मतगणना जैसे ही शुरू हुई पहले राउंड से ही आर्यन मान ने अध्यक्ष पद पर अपनी बढ़त बना ली और यह बढ़त आखिर तक बनी रही। यही नहीं उनके बाकी प्रत्याशियों की स्थिति भी धीरे धीरे मजबूत होती गई। मतगणना से पहले और मतगणना के बाद भी डीयू के मुख्य चुनाव आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने पदाधिकारियों को उच्च न्यायालय की टिप्पणी से अवगत कराया। ज्ञात हो कि 2023 में भी एबीवीपी के जीत का यही समीकरण था। उस समय ...