नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- -नियमों की अवहेलना हुई तो करेंगे कार्रवाई: मुख्य चुनाव अधिकारी नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव आज डीयू और उससे जुड़े 52 संस्थानों में आयोजित किया जाएगा। लगभग एक दर्जन मतदान केंद्र डीयू नार्थ कैंपस और साउथ कैंपस मिलाकर बनाए गए हैं। डीयू के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.राजकिशोर शर्मा ने बताया कि 711 ईवीएम से सेंट्रल पैनल का चुनाव आयोजित किया जाएगा। नियमों की किसी तरह की अवहेलना पर सख्ती होगी और कठोर से कठारे कदम उठाया जाएगा। हम लोग सुचारू रूप से छात्र संघ चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। लगभग दो लाख मतदाता डीयू में मतदान करेंगे। मतदान सुबह 8.30 बजे से शुरू होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि जिन छात्रों के पास आर्ड कार्ड नहीं है वह छात्र फीस की रसीद के साथ अपना पहचान पत्र लेकर मतद...